देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी* के सदस्यों द्वारा किये जा रहे समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यो के लिए *फोटो वीडियो एशिया 2022(आकार)* द्वारा चल रही दिल्ली प्रदर्शनी। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज (दीपक धीमान)देहरादून: दिनांक 25 अगस्त 2022 को *देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी* के सदस्यों द्वारा किये जा रहे समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यो के लिए *फोटो वीडियो एशिया 2022(आकार)* द्वारा चल रही दिल्ली प्रदर्शनी मे जहाँ पूरे भारत वर्ष की बड़ी छोटी कंपनियाँ व फोटोग्राफर्स दूर दूर से नई तकनीक की जानकारी लेने आते है उसी बीच सोसाइटी के सदस्यों को *दिनेश पंजाबी जी (आकार)* द्वारा सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व समिति के कार्यो की प्रशंसा की. इसी बीच सदस्यों ने दिल्ली प्रदशनी देश भर से आयी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा की.
देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी से मनीष शर्मा, गौरव नागपाल, आसिफ खां, तरुण सिंह, विकास गुप्ता, संजय मित्तल, राजीव गुप्ता, मनीष वर्मा, अमित मेहरा, उमंग राणा, नरेश वर्मा, पुनीत व हरीश आदि शामिल रहे.