Thu. Apr 24th, 2025

वरिष्ठ आंदोलनकारी व पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनने पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने दी शुभकामनाएं। जानिए

*वरिष्ठ आंदोलनकारी व पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनने पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने दी शुभकामनाएं*

 

आजतक हिंदुस्तान न्यूज*देहरादून, 6 जनवरी :* वरिष्ठ पत्रकार एवम राज्य आंदोलनकारी श्री योगेश भट्ट जी को राज्य सरकार द्वारा तीन वर्ष के लिए राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने पर देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए आज यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने श्री भट्ट को माल्यार्पण कर एवम बुके प्रदान कर उनको सम्मानित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी। यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा ने श्री योगेश जी को सम्मानजनक दायित्व ग्रहण करने पर शुभकामनाए देते हुए कहा कि यह पत्रकार जगत के लिए गर्व की बात है। श्री भट्ट जी ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आप सभी का सम्मान है।

इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा, सचिव गोपाल सिंघल, संगठन सचिव रवि अरोड़ा, दीपक धीमान जिलाध्यक्ष, राजकुमार छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *