यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उत्तराखंड में आने वाले देव तुल्य श्रद्धालुओ हेतु जिनमे ज्यादा उम्र के एवं बच्चों हेतु गरम पानी के पीने के स्टील निर्मित प्याऊ की स्थापना कराई। जानिए
आजतक हिंदुस्तान न्यूज देहरादून : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उत्तराखंड में आने वाले देव तुल्य श्रद्धालुओ हेतु जिनमे ज्यादा उम्र के एवं बच्चों हेतु गरम पानी के पीने के स्टील निर्मित प्याऊ की स्थापना जो की ऊंचाई वाले तीर्थ स्थान जहा मौसम साल के अधिक समय अत्यंत ठंडा रहता है तथा श्रद्धालु जहा पैदल भी यात्रा करके जाते हैं। इस से श्रद्धालुओ को अधिक आराम भी प्राप्त होगा अथवा ऊंचाई के कारण साँस लेने में जो मुश्किल अति है उसमे भी अत्यंत आराम मिलेगा इस कार्यक्रम में श्री लोकनाथ साहू (डी.जी.एम )श्री विपिन यादव राज कुमार जी श्री नवीन कुमार एवं अन्य अधिकारियों मोजूद रहे ।
