Wed. Dec 10th, 2025

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन रहा फीका, कलेक्शन में आई भारी गिरावट

सिनेमा प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा, जब बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की एंट्री हुई। एक तरफ थी ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित ‘कांतारा चैप्टर 1’, जिसकी जबरदस्त चर्चा हर जगह हो रही है। वहीं, दूसरी ओर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि, फिल्म की शुरुआत ठीकठाक रही लेकिन दूसरे दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट

ओपनिंग डे पर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन शुक्रवार को यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 3.62 करोड़ रुपये ही कमा सकी। यह पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम है, जो मेकर्स के लिए चिंता की बात है।

दो दिनों की कमाई

दो दिनों में फिल्म का घरेलू कलेक्शन 12.87 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ की मजबूत पकड़ के सामने यह फिल्म शुरुआती वीकेंड में ही कमजोर पड़ती दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये है।

फिल्म की स्टारकास्ट और टीम

फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ इसमें सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदारों में हैं। इसे करण जौहर, आपूर्वा मेहता, शशांक खैतान और आदर पूनावाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी शशांक खैतान और इशिता मोइत्रा ने लिखी है।

कहानी की झलक

कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। सनी अपनी प्रेमिका अनन्या (सान्या मल्होत्रा) से बेहद प्यार करता है लेकिन उसका प्रपोजल रिजेक्ट हो जाता है। वहीं, तुलसी का रिश्ता भी अपने प्रेमी विक्रम (रोहित सराफ) से टूट जाता है। किस्मत का खेल ऐसा है कि अनन्या और विक्रम एक-दूसरे से शादी करने वाले होते हैं। ऐसे में अपने खोए हुए प्यार को वापस पाने के लिए सनी और तुलसी मिलकर एक नया प्लान बनाते हैं।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *