Wed. Dec 10th, 2025

राशन कार्ड ई-केवाईसी की तिथि 15 दिसम्बर तक बढ़ी

पौड़ी- शासन द्वारा जारी नए निर्देशों के बाद जनपद के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2025 कर दी गयी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से समय पर ई-केवाईसी कराने की अपील की है।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवम्बर माह तक निर्धारित समय सीमा में बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करायी जा सकी थी, जिसके चलते शासन ने लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए तिथि में विस्तार किया है। उन्होंने बताया कि जिन कार्डधारकों ने अब तक अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं करायी है, वे शीघ्र अपने संबंधित या नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर लें।

जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी न कराने पर राशन कार्ड निष्क्रिय हो सकते हैं, जिससे कार्डधारकों को भविष्य में सस्ते गल्ले से खाद्यान्न लेने में दिक्कत होगी। उन्होंने सभी पात्र उपभोक्ताओं से समय पर ई-केवाईसी कराकर योजनाओं का सुचारू लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *