Sat. Apr 19th, 2025

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि आज के दिन उनके लिए कितना खास

अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास आज जी 5 पर रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म को सुजोय घोष की बेटी दीया अन्नपूर्णा घोष ने डायरेक्ट किया है और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। बॉब बिस्वास में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं और चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

जहां इस फिल्म के मिले जुले रिव्यू सामने आ रहे हैं वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि आज के दिन उनके लिए कितना खास है। क्योंकि आज उनके बेटे की फिल्म रिलीज हो रही है। साथ ही बिग बी ने ये भी बताया कि 3 दिसंबर यानि आज शुक्रवार को ही केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर शो में बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा हॉट सीट पर उनके सवालों के जवाब देंगी। इससे पहले भी ट्रेलर रिलीज के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को बधाई दी थी।

सुजोय घोष की बेटी मे बनाई ‘बॉब बिस्वास’

बता दें कि ‘बॉब बिस्वास’ का किरदार सुजोय घोष की फिल्म ‘कहानी’ में दिखाया गया था। ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, इस किरदार को बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने निभाया था। बॉब इस फिल्म में सेल्समैन और एलआईसी एजेंट के रूप में नौकरी करते थे। बच्चन इस फिल्म में कोमा में चले जाते हैं और उनकी याददाश्त खो जाती है।

‘कहानी से बेहतर है बॉब बिस्वास’

अभिषेक बच्चन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पिछले साल लॉकडाउन के समय में ‘कहानी’ देखी थी. मैंन लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली फिर हमें लॉकडाउन के कारण ब्रेक लेना पड़ा और आधा होने पर मैंने कहा ठीक है. मुझे यह फिल्म देखने दो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारी फिल्म ‘कहानी’ से बेहतर है. पूरे सम्मान के साथ सुजोय से बेहतर उनकी बेटी दीया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *