Wed. Dec 10th, 2025

कपकोट बाजार में व्यापारियों से संवाद कर सीएम धामी ने लिया विभिन्न योजनाओं का फीडबैक

सीएम ने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए जलेबी का भी उठाया आनंद

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोट बाजार में व्यापारियों के साथ संवाद कर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और कारोबारी सुविधाओं पर उनका फीडबैक लिया। इस दौरान सीएम ने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए जलेबी का भी आनंद उठाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार व्यापार जगत को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जीएसटी व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने, तथा छोटे और मध्यम व्यवसायों को कर-अनुदान सहित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने जैसे कदमों से कारोबार को नई गति मिली है।

सीएम धामी ने कहा कि इन नीतिगत सुधारों ने न केवल व्यापार में नई जान फूंकी है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान की है। उन्होंने व्यापारी समुदाय के सहयोग और विश्वास को उत्तराखंड की विकास यात्रा का अहम आधार बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *