Wed. Dec 10th, 2025

‘बिग बॉस 19’ से बाहर हुए आवेज दरबार, फैंस ने जताई नाराजगी

‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा वीकेंड एपिसोड ड्रामा, इमोशन्स और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। सलमान खान ने जहां अपनी मस्ती और डांस से मंच पर धमाल मचाया, वहीं इस हफ्ते एविक्शन का शिकार बने आवेज दरबार। दर्शकों से कम वोट मिलने की वजह से उन्हें घर छोड़ना पड़ा, जिसके बाद कंटेस्टेंट्स और फैन्स दोनों ही भावुक नज़र आए।

एविक्शन से घर में मायूसी
नॉमिनेशन की सूची में इस बार पांच नाम थे—गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और आवेज दरबार। वोटिंग राउंड में सबसे कम वोट मिलने के बाद आवेज को शो से अलविदा कहना पड़ा। उनके जाते ही घर का माहौल भारी हो गया। नेहल चूड़ासमा, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे आंसू रोक नहीं पाए। अभिषेक ने कहा कि उन्होंने कई बार आवेज को गेम में एक्टिव होने की सलाह दी थी, मगर उनका खेलने का अंदाज़ अलग था।

फैंस ने जताई नाराज़गी
एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने मेकर्स को जमकर घेरा। कई फैंस का मानना था कि वोट्स के हिसाब से नीलम को बाहर होना चाहिए था, लेकिन आवेज को निकालकर शो के नियमों पर सवाल खड़े कर दिए गए।

फिल्म प्रमोशन ने बढ़ाया रंग
‘वीकेंड का वार’ में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल पहुंचे। ये सभी अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का प्रमोशन करने आए थे। उन्होंने घरवालों संग शायरी का मजेदार खेल खेला, जिससे माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बन गया।

सलमान खान का डांस शोस्टॉपर बना
फिल्म की स्टार कास्ट संग सलमान खान ने ‘पनवाड़ी’ और ‘बिजुरिया’ गानों पर धमाकेदार डांस किया। वरुण और जाह्नवी ने उन्हें गानों के हुक स्टेप्स सिखाए, और भाईजान ने अपनी एनर्जी से सबको सरप्राइज कर दिया।

रोस्ट सेशन ने लगाया तड़का
मनोरंजन को और बढ़ाने पहुंचे बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल। दोनों ने घरवालों को मजेदार रोस्ट से हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। अभिषेक ने तान्या मित्तल को ट्रोल करते हुए मजाक उड़ाया, वहीं हर्ष ने सभी कंटेस्टेंट्स पर चुटीले कमेंट्स किए और मृदुल को एक्टिव होकर खेलने की नसीहत दी।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *