Tue. Apr 22nd, 2025

उत्तराखंड के बागेश्वर में आधी रात को एक कार अनियंत्रित होकर खाई गिरी, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

बागेश्वर, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन मालता के पास बुधवार मध्यरात्रि एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग में पुलिस लाइन मालता के पास बुधवार मध्य रात्रि लगभग ढाई बजे अल्टो कार संख्या यूके 02 ए 3030 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में कार सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मुत्यु हो गयी। जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र 35 वर्ष ग्राम सिमतोली दफौट गम्भीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम उपजिलाधिकारी हरिगिरि, सीओ शिवराज राणा घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

हादसे में इनका निधन

दुर्घटना में विजय सिह पुत्र श्री सुरेश सिह सिमतोली( 30), रोहित पुत्र भूपाल सिह उम्र (20), सुनील सिंह पुत्र श्री सरेश सिह उम्र (21) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना ग्राम प्रहरी के माध्यम से परिजनों को दे दी गयी है। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

स्वजनों में मचा कोहराम

पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि घटना देर रात्रि की है। दुर्घटना किस कारण से हुई इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा। इधर तीनों युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कैबिनेट मंत्री और विधायक घटना स्थल पर पहुंचे

घटना पर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास, विधायक कपकोट सुरेश गढिया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *