फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा मलदेवता मे बादल फटने से आयी आपदा में फोटो ग्राफर को सोसाइटी के द्वारा राशन सामग्री प्रदान की गयी। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून : दिनांक 22 अगस्त को देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा मलदेवता मे बादल फटने से आयी आपदा मे जिन व्यक्तियों के घर माल की हानी हुई उसमे हमरे देहरादून के फोटोग्राफर परिवार का एक सदस्य दिनेश पंवार निवासी पी पी सी एल, मलदेवता का भी घर व अधिक नुकसान होने की वजह से जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी
मनीष शर्मा जी ने बताया की सूचना मिलने पर हमारे कुछ सदस्य रास्ता न होने के कारण टूटे मार्ग से पहुँचे व वहाँ का जायेजा लिया व परिवार को सोसाइटी के द्वारा राशन सामग्री प्रदान की गयी. जिससे परिवार का होसला बड़ा की इस आपत्ति के समय मे वह अकेले नही है. सोसाइटी से आसिफ खां, गौरव नागपाल, तरूँण राठौर, शुभम शर्मा, धर्मेंद्र जी, पवन, रोहित रावत व सुनील सोलंकी जी थे.