Wed. Dec 10th, 2025

इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के दमदार कलाकार इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने हक के लिए संघर्ष करती है और अपने पति द्वारा दबाए जाने के बावजूद इंसाफ की मांग करती है। कहानी सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचने वाली महिला की जुझारू यात्रा पर आधारित है।

हक की लड़ाई
टीजर में यामी गौतम अपने किरदार शाजिया बानो के रूप में दिखाई देती हैं, जो अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं। इमरान हाशमी उनके सामने कहते हैं कि अगर वह सही मुसलमान और नेक बीवी होतीं तो ऐसा सवाल कभी नहीं उठातीं। इस पर यामी जवाब देती हैं कि उनका संघर्ष सिर्फ अपने हक के लिए है।

अदालत में चुनौती
फिल्म में दिखाया गया है कि यामी गौतम अदालत का दरवाजा खटखटाती हैं, लेकिन उन्हें सुझाव दिया जाता है कि किसी काजी से मिलें। इसके जवाब में शाजिया बानो कहती हैं कि अगर किसी का खून हो जाए तो क्या तब भी यही सलाह दी जाएगी। इस डायलॉग से महिला अधिकारों और न्याय की अहमियत को उभारने की कोशिश की गई है।

सुप्रीम कोर्ट का असर
टीजर में जज का किरदार कहता है कि यह मामला निजी नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इसके बाद इमरान हाशमी और यामी गौतम सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने होते हैं। यामी गौतम अपने किरदार के माध्यम से कानून से यह मांग करती हैं कि महिलाओं के हक को समान नजरिए से देखा जाए।

फिल्म की खास बातें
‘हक’ फिल्म सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन शुपर्ण एस वर्मा ने किया है और यह 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से किया गया है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *