Fri. Apr 11th, 2025

अमेरिकी टैरिफ से विश्व की अर्थव्यवस्था पर हलचल मची,अमेरिकी टैरिफ का क्या होगा सोने की कीमत पर असर?

भारतीय समय के अनुसार कल देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के बड़े-बड़े देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है। अमेरिका अब भारत से आई वस्तुओं पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने वाला है। अमेरिका ने इसे रेसिप्रोकल टैरिफ का नाम दिया है। चलिए जानते हैं अमेरिकी टैरिफ से भारत की सोने की कीमत पर क्या असर हो सकता है।

अमेरिकी टैरिफ से विश्व की अर्थव्यवस्था पर हलचल मची हुई है। वहीं भारतीय शेयर बाजारों में भी सुस्ती छाई हुई है। ऐसे समय में निवेश सुरक्षित निवेशक प्लेटफॉर्म की ओर रूझान ले सकते हैं। इनमें फिजिकल गोल्ड भी शामिल है। हालांकि आज भारत में सोने की कीमत पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज 3 अप्रैल को भारत में सोने की कीमत पर कोई अंतर नही है। ट्रंप ने अपने एक भाषण में कहा कि बहुत से देश अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए अपने टैरिफ में कटौती कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई देश अमेरिका में लंबे समय से ज्यादा से ज्यादा टैरिफ वसूल रहे हैं। मुझे सुनने में आया है कि भारत भी अपने टैरिफ में कटौती करने का प्लान बना रहा है।

जभी भी विश्व में अर्थव्यवस्था अस्थायी हुई है, निवेशक सुरक्षित प्लेटफार्म की तरफ बढ़े हैं। टैरिफ से पहले भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 90 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।

अमेरिकी टैरिफ के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है। एमसीएक्स में अभी सुबह 11.06 बजे सोने की कीमत 0.19 फीसदी बढ़ रहे हैं। अभी 24 कैरेट सोने का दाम 90,000 प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लागू होने के बाद ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत पर इजाफा आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में 24 कैरेट सोने का दाम 3117.69 प्रति ओंस (EDT) हो गई है

सोने की कीमत ने रिकॉर्ड हाई दर्ज किया। वहीं डोलर में 24 कैरेट सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई कर
$3,148.88 पर पहुंच गई है।
वहीं आगे भी सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *