बिहार के लखीसराय जिले के बनमीपुर गांव निवासी मंटू ने बताया कि वह और उसके दोस्त नागेंद्र व विकास आदित्य कमेटी सीकरी के पीछे रहते हैं। 13 मार्च को वह और उसके दोस्त सेक्टर तीन में टाइल का काम कर रहे थे।

शाम छह बजे तिगांव रोड स्थित टिंबर शॉप के मालिक उनके दोस्त सौरव मित्तल ने फोन कर बताया कि नारियल काटने वाला आढ़ती फैजान उनके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी कर रहा है। उसकी आवाज सुनकर तीनों टिंबर शॉप पर पहुंच गए।