Wed. Apr 23rd, 2025

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हाई अलर्ट पर,डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। संदिग्धों की धरपकड़ और वाहनों की चेकिंग के साथ ही होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन बस अड्डों और टैक्सी स्टैंड पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्‍तराखंड में पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। उत्‍तराखंड डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को दिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में हाई अलर्ट करते हुए संदिग्धों की धरपकड़ व वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। होटलों, धर्मशाला, गेस्ट-हाउस, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और टैक्सी स्टैंड आदि में तलाशी अभियान चलाने और सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा गया है। खुफिया तंत्र को खास तौर पर सक्रिय रहने और हर बारीक से बारीक जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत जीआरपी द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान डाग स्क्वायड और सुरक्षाकर्मियों की टीम ने यात्रियों के सामान की जांच कर उनसे पूछताछ की।

चमोली : कश्मीर के पहलगांव में हालिया आतंकी हमले के दृष्टिगत चमोली पुलिस इस समय पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुरूप, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के नेतृत्व में जनपद चमोली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सभी थाना और चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी गयी है। प्रत्येक चौक, बस अड्डा और पर्यटन स्थलों पर नाकेबंदी और चैकिंग अभियान चलाया रहा है।

आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के खतरे को समय पर रोका जा सके। इस क्रम में, पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है। उन्हें यह भी सूचित किया गया है कि यदि वे कोई संदिग्ध गतिविधि देखें, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

रुद्रप्रयाग: मंगलवार देर रात्रि से लगातार सघन चेकिंग चलाई जा रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग पुलिस इस समय पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुरूप, एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग में सभी थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद के एन्ट्री प्वाइंट्स, बस अड्डा, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चैकिंग अभियान चलाया रहा है।

संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के खतरे को समय पर रोका जा सके। जनपद पुलिस की अपील है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *